Great Indian Footballer Sunil Chhetri Retirement (सुनील छेत्री)
हाल ही की मीडिया रिपोर्ट और सुनील की खुद की सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार,
महान भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री अपने इंटरनेशनल फुटबॉल करियर से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं।
सुनील छेत्री उन महानतम नामों में से एक है, जो भारतीय फुटबॉल को एक सम्मानित पायदान तक पहुंचाने का विशेष श्रेय पाने के हकदार हैं।
आइए इस नए आर्टिकल में हम फुटबॉल गेम, उसके नियम इस के महान खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियां के बारे में विस्तार से जानते हैं। इसके साथ ही में भारतीय एथलीट सुनील छेत्री के फुटबाल जीवनी पर भी ध्यान डालते हैं।
Indian Footballer Sunil Chhetri Retirement |
Football(फुटबॉल) खेल की लोकप्रियता:-
फुटबाल दुनिया की सबसे लकप्रिय खेल है जिसमे कि दो प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच खेले जाने वाला वह आउटडोर गेम जिसमें एक बड़े आकार के बाल को पैरों से मार के दो दिशाओं में निश्चित खानों के बीच पहुंचने की कोशिश की जाती है। 11-11 प्लेयर के दो टीम एक साथ एक ग्राउंड में खड़े होकर के अपनी एक निश्चित स्थित मान करके सामने वाले खाने में बाल को पहुंचाने की कोशिश करते हैं।
फुटबॉल मैच की प्रतियोगिता मुख्यरूप से लीग पर आधारित होती है।यहां हर क्लब की टीम अपने क्लब या देश के लिए साप्ताहिक और सलीना लीग विनर या वर्ल्ड कप विनर की रेस में मैच खेलते हैं।
वैसे तो फुटबाल विश्व भर में सबसे ज्यादा चर्चित खेल है। लेकिन सर्वश्रेष्ठ टीम की सूची में अर्जेंटीना, फ्रांस और बेल्जियम ही हैं। जो टॉप रैंक में हमेशा ही अपना नाम बनाए रखते हैं। इंडिया इस सूची में 121 वें से 99 वें स्थान पर आ गया है। इंडिया की तरफ से अनेकों महान भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी हुए जिन्होंने देश का नाम रोशन किया। जिसमे टॉप 5 की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।
कौन हैं सुनील छेत्री (Sunil Chhetri)?
इन सभी नामों में सुनील छेत्री सबसे बड़ा नाम है। सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल के तीसरे सबसे बड़े एक्टिव प्लेयर में गिने जाते हैं । इन्हे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड प्राप्त है। इंडिया के लिए एक स्ट्राइकर (विंगर) और कप्तान के रूप में पिछले 19 सालों से फुटबॉल खेल रहे हैं। छेत्री ने वैसे तो अपने इंटरनेशनल कैरियर की शुरुआत 2005 में (पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में गोल करके) 19 साल की उम्र में करी। इसके साथ ही छेत्री ने अपने इस 19 साल के करियर में कुल 11 इंटरनेशनल कंपटीशन में भाग लिए इसके साथ ही उन्होंने इंडिया लेवल पर भी कुल 10 क्लब्स के लिए मैच खेले हैं।
छेत्री 1984 में आंध्रप्रदेश में जन्म लेने वाले इंडो-नेपली गोरखा आर्मी ऑफिसर KB Chhetri के बेटे हैं जिन्होंने ने आर्मी परिवेश में जन्मे सुनील छेत्री बचपन से ही स्पोर्ट्स में रुचि रखते थे। सुनील की माताजी और दोनों बहनें नेपाल की महिला फुटबॉल टीम से खेल चुकी हैं। शायद यही कारण है कि सुनील का फुटबाल में बचपन से ही रुझान रहा है।
Indian Footballer Sunil Chhetri |
सुनील छेत्री का प्रोफेशनल कैरियर (Professional Career):
सुनील छेत्री का 19 साल का यह बड़ा कैरियर अनेक उपलब्धियां और सराहना भरा रहा है। अपने प्रोफेशनल कैरियर की शुरुआत सबसे पहले कुआलालंपुर में एशियन स्कूल चैंपियनशिप में सन 2001-2002 के बीच में सिटी क्लब दिल्ली में करी थी। 2002 में मोहन बागान एथलेटिक क्लब से की थी।
सुनील छेत्री ने अब तक के अपने करियर में कल 515 मैचों में 252 गोल का रिकॉर्ड बनाया है।
अंतरराष्ट्रीय करियर में 150 मेचों में कुल 94 गोल्स बना कर 3rd एक्टिव प्लेयर की लिस्ट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के साथ खड़े हैं।
इसके साथ ही इंडियन लीग में 13 क्लबों के लिए खेले गए क्लब मैचों में उन्होंने 365 मैचों में 158 गोल किए हैं।
वाटिका फैक्ट (Fact Vatika) 💡:
सुनील छेत्री का इंटरनेशनल कैरियर अनेक उपलब्धियों के साथ शीर्ष पर है।
- सुनील छेत्री अपने इंटरनेशनल कैरियर से रिटायरमेंट की घोषणा 06 जून को साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ होने वाले मैच से कर दी है।
- 2005 से 2024 तक इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए कुल 150 मैचों में 94 गोल करके शीर्ष एक्टिव प्लेयर की लिस्ट में 3rd पायदान पर हैं।
- सुनील छेत्री ने इंडिया लेवल पर 10 क्लबों के लिए कुल 365 मैचों में 158 गोल किए हैं।
- सबसे ज्यादा गेम Bangalore FC के लिए कुल 218 मैचों में 85 गोल किए हैं।
- सबसे बढ़िया परफॉमेंस मोहन बागान क्लब 32 मैचों में 16 गोल करके दिए हैं।
Conclusion:-
उम्मीद है आपको सुनील छेत्री के उपर हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा, इस लेख में हमने सुनील छेत्री के खेल करियर के बारे में अच्छे से जाना, उनके सभी टूर्नामेंट और देश के प्रति प्रेम के साथ खेलने के कैरियर को विस्तार से समझा। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कॉमेंट के माध्यम से जरुर बताए, साथ ही इसे अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ।
0 टिप्पणियाँ