टॉप 5 बेस्ट जॉब्स जिसकी शुरुआती कमाई लाखों में। Top 5 best jobs , Fact Vatika
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारत के अंदर टॉप 5 नौकरियों के बारे में चर्चा करेंगे जो वर्तमान और भविष्य में आप लोगों के लिए सुरक्षित और सुनहरा अवसर प्रदान करेंगी। इन जॉब्स के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता के पश्चात किस प्रकार की कम्पनी में आप को अवसर मिल सकता है तथा आप की LPA की शुरुआत कितने से हो सकती है इन सभी टॉपिक्स पर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं । Top 5 Best Jobs
Top 5 Best Jobs |
1. डेटा साइंटिस्ट ( Data Scientist ) :
दोस्तों टॉप 5 में हम सबसे पहले डाटा साइंटिस्ट की जॉब के बारे बात करेंगे । अगर हम डाटा साइंटिस्ट की बात करें तो डेटा साइंटिस्ट्स का काम बड़े-बड़े डेटा सेट्स का विश्लेषण करना और महत्वपूर्ण इनसाइट्स प्राप्त करना होता है। ये विशेषकर ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य सेवा और वित्तीय क्षेत्रों में अत्यधिक डिमांड में हैं। डाटा साइंटिस्ट का कोर्स करने के बाद आप को JP Morgan, Oracle, Amazon जैसी विश्व प्रसिद्ध MNC's काम करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं ।
Data Scientist |
2. AI/मशीन लर्निंग इंजीनियर ( Al / Machine Learning Engineer ) :
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) के इंजीनियर आज की तकनीकी प्रगति का मुख्य आधार हैं। इन पेशेवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है और यह वित्तीय रूप से अत्यधिक लाभदायक करियर है । AI को भविष्य का आधार के रूप में देखा जा रहा है जिसमें अगर कोई व्यक्ति अपने AI के साथ अपडेट नहीं कर पाया तो वह विकास की रफ्तार में बहुत पीछे रह जाएगा । विश्व की तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों का भविष्य ही AI पर टिका है जिसमें डेटा एनालिस्ट डेटा को AI Tools के माध्यम से कम से कम समय में एनालिसिस कर के अपनी मार्केटिंग या Demand-Supply की आवश्यकताओं को पूरा कर पाते हैं ।
Al / Machine Learning Engineer |
Educational qualification of AI engineers : दोस्तों अगर आपकी रूचि Al या Machine learning में है तो आपको किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, या मशीन लर्निंग में बी.टेक या एम.टेक करना होगा । भारत के आईआईटी संस्थान भी इस प्रकार के कोर्स ऑफर करते हैं। आपके ऐसे इंस्टिट्यूट से डिग्री कम्पलीट करने के पश्चात Google, Microsoft, IBM जैसी वैश्विक ड्रीम कम्पनियों में 25-30 LPA के प्लेसमेंट भी ऑफर किया जाता है ।
3. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ ( Cyber Security Expert ) :
दोस्तों आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है । जब यूथ अपने भविष्य को यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर तलाशने लग जाए तो साइबर सुरक्षा उनके डेटा के सुरक्षा के दृष्टिकोण से अहम हो जाती है। साइबर खतरों और डेटा ब्रीच की बढ़ती संख्या के कारण साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की मांग बढ़ गई है। ये पेशेवर संगठनों के संवेदनशील डेटा और सिस्टम को सुरक्षित रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं और मोटा वेतन पाते हैं ।
Cyber Security Expert |
Educational Qualification of Cyber Security Expert : दोस्तों अगर आपकी रूचि Al या Machine learning में है तो आपको किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, या साइबर सुरक्षा में बी.टेक, साइबर सुरक्षा में सर्टिफिकेशन जैसे CISSP (Certified Information Systems Security Professional), CEH (Certified Ethical Hacker Certification) आदि डिग्री हासिल कर Deloitte, KPMG, PwC जैसी Prominent कम्पनियों के ऑफर लिए जा सकते हैं, जिसकी शुरुआत 35-45 LPA से हो सकती है।
4. ई-कॉमर्स विशेषज्ञ ( E - Commerce Expert ) :
दोस्तों अगर आप की रूचि ऑनलाइन शॉपिंग और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में है तो यह समय बिल्कुल सही समय है इस इंडस्ट्री में अपने कदम रखने के लिए। आज ऑनलाइन शॉपिंग और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों के बढ़ते ट्रेंड के कारण डिजिटल मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के पेशेवरों की मांग बढ़ गई है। यह करियर भविष्य में भी वित्तीय रूप से लाभकारी रहेगा
E- Commerce Expert |
Required Educational Qualification for E - Commerce Expert : दोस्तों E - Commerce के क्षेत्र में आने के लिए आपको मार्केटिंग, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, या सप्लाई चेन मैनेजमेंट में बी.कॉम या एमबीए अपने area of interest के अनुसार डिग्री लेनी होगी। Indian Institutes for Management में ऐसे कई सारे कोर्सेज के लिए एडमिशन लिया जाता है। अगर आप सफलतापूर्वक इस क्षेत्र में अपने कोर्सेज हासिल कर लेते हैं तो आपको Amazon, Flipkart, Myntra जैसी फेमस कम्पनियों से 20 LPA का पैकेज हासिल कर सकते हैं।
5. प्रबंधन सलाहकार ( Management Consultant) :
दोस्तों मैनेजमेंट के क्षेत्र को अपने कैरियर के रूप में देखना चाहते हो तो आप सही रास्ते पर हो क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज़ वृद्धि के साथ, व्यवसायों को अपने संचालन और रणनीतियों में सुधार के लिए पेशेवर प्रबंधन सलाहकारों की आवश्यकता होती है। ये सलाहकार कंपनियों को संसाधनों का अनुकूलन और प्रभावी रणनीतियों का विकास करने में मदद करते हैं । जिससे कम्पनियों को अपने तय किए गये टारगेट को समय से पूरा करने में मदद मिलती है।
Management Consultant |
Required Educational Qualification for Management Advisor : दोस्तों प्रबंधन या कंसल्टिंग के क्षेत्र में अगर आप रूचि रखते हैं तो आपको CAT ( Common Admission Test est ) के द्वारा Indian Institutes of Management (IIMs) में एडमिशन ले सकते हैं या किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से MBA या PGDMA जैसे कोर्स कम्पलीट कर विश्व प्रसिद्ध कम्पनियों जैसे McKinsey, Deloitte, Bain & Company में कम से कम 35-40 LPA का पैकेज एंजॉय कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें 👇🏼
How to increase your productivity
How to devlop your Leadership skill
निष्कर्ष ( Conclusion ) :
दोस्तों जैसा कि हमने इस लेख के माध्यम से टॉप 5 ऐसे जॉब के बारे में जाना जो आने वाले समय में भी पूरे डिमांड में रहेंगी और फाइनेंसियली तौर पर भी लोगों को इसमें मजबूती प्रदान करेंगी जिससे यह हमारे यूथ को अपने कैरियर के प्रति अवसरों की तलाश में आकर्षित करती रहेगी।
दोस्तों उम्मीद है जॉब और अवसर के अन्तर्गत इस विषय पर हमारा यह लेख आपको पसंद आया होगा । कृपया आप इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें और इस आर्टिकल के संबंध में अगर आपको कोई सुझाव है तो हमारे साथ कमेंट सेक्शन के माध्यम से साझा करें। आप के सुझाव से हमें फैक्ट वाटिका को और बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
0 टिप्पणियाँ