जानें कैसे UPI Payment कैसे हमारे लिए जरूरत से ज्यादा खर्च करने का कारण बनते जा रहा है।
नमस्कार दोस्तों, टेक्नोलॉजी, डिजिटल पेमेंट और यूपीआई से रिलेटेड इस नए आर्टिकल में आज हम जानेंगे UPI क्या है UPI Payment के लाभ UPI Payment कैसे यूपीआई हमारे पर्स से अनवांटेड पैसे खर्च करने का सबसे बड़ा माध्यम बन गया है।
साथ में हम यह भी जानेंगे किन तरीकों का उपयोग करके हम यूपीआई का सही उपयोग कर सकते हैं और अपनी अनचाही खर्चों से बच सकते हैं।
क्या है UPI Payment ? (What is UPI Peyment)
इस बदलते समय में कैश अमाउंट को बार-बार या अधिक मात्रा में एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को भेजने में बहुत ही हिसाब-किताब और परेशान झेलना पड़ती है इन सब से बचने में UPI ही एक सबसे बेहतरीन और उपयोगी तरीका साबित हुआ है।
Unified Payments Interface एक ऐसा ऑनलाइन सुविधा है जिसने भारत में डिजिटल लेने-देन को बहुत ही आसान और तेज़ बना दिया है। इसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा 2016 में लॉन्च किया गया था। UPI के माध्यम से, एक यूजर किसी दूसरे यूजर को अपने बैंक खाते से डायरेक्ट पैसा भेज सकता है बिना किसी बैंक डिटेल्स को भरते हुए। केवल मोबाइल नंबर या फिर किसी यूनिक UPI ID के माध्यम से लिंक्ड बैंक में पैसे का ट्रांसफर केवल कुछ ही सेकंड में आसानी से हो सकता है। UPI ने भारत में डिजिटल भुगतान को क्रांतिकारी रूप से बदल दिया है, जिससे लेन-देन फास्ट, सुरक्षित और सुलभ हो गया है।
UPI Peyment kya hai? |
अपनी जरूरत से ज्यादा खर्चों के लिए UPI Payment कैसे दोषी है.?
जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के समय डिजिटल पेमेंट का उपयोग हमारी फिंगर टिप्स पर इतनी आसान हो गई है कि हम जब चाहे जहां जाए दोस्तों, जरूरतमंदो, अपने दुकानदार आदि को आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इसके वैसे तो अनेकों लाभ हैं, लेकिन लाभ के साथ साथ इसके अनेकों अनचाहे खर्चे हमें ज़रूरत से कही ज्यादा पेमेंट या खर्च करने को मजबूर करते जा रहे हैं। इस UPI के दौर में हमारे जरूरत से ज्यादा खर्च करने का सबसे बड़ा दोषी यूपीआई पेमेंट है। UPI Payment के इतना ज्यादा आसान हो जाने की वजह से ही हमें अपनी छोटी-छोटी खर्चों पर कंट्रोल नहीं बन पाती है और ना ही छोटे खर्चों का हिसाब रख पाते हैं। जो कि हमारे दैनिक जीवन में आसानी देने के साथ ही फैनेंशियली कमजोर बना रहा है।
UPI Payment का सही उपयोग कैसे करें ?
UPI Payment के लिए वैसे तो अनेकों ऑनलाइन एप्लीकेशन उपलब्ध हैं जो गवर्नमेंट अथॉरिटी और प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से रन कर रहे हैं। सबसे पहले तो हम किसी फोन नंबर से अपनी एक UPI I'd प्रोफाइल बनायेंगे जिसमे की एक या कई बैंक आसानी से जोड़ सकते हैं। इस UPI ID या फोन नंबर पर डायरेक्ट ही हम पैसे रिसीव या भेज सकते हैं।
NEFT या RTGS जैसे तरीकों से हटकर, UPI ने भुगतान के तरीके को और भी आसन किया है, जिससे व्यक्तियों और व्यवसायों दोनों के लिए समय की कमी खत्म ही हो गई है। इसका उपयोग करने के लिए, उपयोगकर्ता को एक UPI-सक्षम बैंक खाता और एक UPI ऐप (जैसे BHIM, Google Pay, PhonePe, Paytm) की आवश्यकता होती है। उपयोगकर्ता एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) या UPI ID बनाकर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
सही उपयोग के लिए विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हम किसी निश्चित बैंक को ही अपना लेने देन का माध्यम बनाए जो की एडिशनल बैंक अकाउंट हो। मासिक या वार्षिक रूटीन के हिसाब से इसमें अपने प्राइमरी बैंक अकाउंट से एक बार ही बार पैसे डाल के रख लें।
UPI Payment के किन लाभ की वजह से हम इसकी एडिक्टेड हो गए हैं.?
UPI Payment मेथड का जरूरत से ज्यादा आसान हो जाने की वजह से ही इसका इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इस वजह से हम चाहकर भी इससे दूर नहीं रह सकते।
इसके कुछ मुख्य और उपयोगी लाभ:-
- UPI से तत्काल और सुरक्षित भुगतान हो जाने से हमे इसका ज्यादा हिसाब नहीं रखना पड़ता क्योंकि यह डिजिटली डाटा स्टोर करता है।
- रेगुलर यूज और क्विक रिस्पॉन्स की वजह से यह बहुत ही सुविधाजनक और सरल हो गया है।
- दिन के 24 घण्टे 365 दिन कभी भी कहीं भी हम लेने देन के लिए उपलब्धता ही इस UPI की सबसे बड़ी विशेषता है।
- हर समय इसकी उपलब्धता और ऑनलाइन डाटा होने के कारण बैंक से सीधा कनेक्शन होता है इसके लिए हमे बैंक के ऑफलाइन ब्रांच पर डिपांडेट नहीं रहना होता है।
- UPI भुगतान में कम ट्रांजैक्शन फीस होने से यह यूजर फ्रेंडली और ज्यादा एक्सेसबल है।
- Two Step वेरिफिकेशन और डिजिटल पिन कोड होने से यह तारिका और भी सुरक्षित हो जाता है।
- UPI भुगतान अपने विशेषताओं की वजह से यूजर फ्रैंडली, प्रसिद्ध और व्यापक स्वीकृति वाला तारिका बन चुका है।
- दैनिक जीवन में यूज बढ़ने के कारण हर किसी के लिए जरूरी भुगतानों जैसे कि बिल भुगतान, शोपिंग और अन्य सेवाएं आदि के लिए लाभप्रद है।
- बिना इंटरनेट कनेक्शन वाले मोबाइल फोन में *99# डायल कर इसका उपयोग किया जा सकता है। जो कि एक स्पेशल फीचर देता है UPI भुगतान को और भी आसान बनाने के लिए।
- इससे गलत बैंक में पैसे जाने का खतरा कम होता है।
UPI Peyment Information & Facts |
UPI Payment से जुड़ी छोटी-बड़ी Facts ?
जरूर से ज्यादा यूपीआई पेमेंट के उपयोग के क्या नुकसान है.?
बार-बार UPI का उपयोग करने से वित्तीय डिटेल्स की निगरानी और नियंत्रण में कठिनाई हो सकती है। छोटे-छोटे खर्चों का हिसाब रखना मुश्किल हो जाता है।
अधिक बार UPI उपयोग करने से साइबर हमलों का जोखिम बढ़ सकता है। फिशिंग, स्कैम, और धोखाधड़ी की संभावनाएं अधिक हो सकती हैं।
बार-बार UPI से भुगतान करने से गैर-जरूरी खर्चे बढ़ सकते हैं। कैशलेस ट्रांजेक्शन की वजह से खर्चों पर नियंत्रण कम हो सकता है।
बार-बार UPI उपयोग करने से आपके व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी की गोपनीयता खतरे में पड़ सकती है।
UPI पेमेंट्स पर अत्यधिक निर्भरता से तकनीकी समस्याओं या सर्वर डाउन होने की स्थिति में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
UPI ट्रांजेक्शंस की एक दैनिक और मासिक लिमिट होती है। इससे अधिक ट्रांजेक्शन करने पर चार्जेस लागू हो सकते हैं।
Fact Vatika (वाटिका फैक्ट):-
➢ UPI 123Pay कार्यक्षमता आपको बैंक के IVR नंबर 9188-123-123 के माध्यम से फोन कॉल पर UPI भुगतान करने की अनुमति देती है, यानी स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने पर भी आसानी से भुगतान किया जा सकता है।
➢ यूपीआई लाइट लेनदेन की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये हो गई है।
➢ साथ ही UPI वॉलेट लिमिट 2,000 रुपये है।
➢ यूजर्स बिना इंटरनेट के भी 500 रुपये तक का पेमेंट आसानी से कर पाएंगे।
Conclusion (निष्कर्ष):-
दोस्तों फैक्ट वाटिका के आर्टिकल में करके आर्टिकल हमारे दैनिक जीवन में टेक्नोलॉजी उपयोग पेमेंट उपयोग के लिए कैसे लाभदायक होने के साथ-साथ दोषी भी है उसके बारे में जाना हमारे आर्टिकल के बारे में अपना सुझाव जरूर रखें और अपने दोस्तों तक इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें जिससे कि हम ऐसे ही टॉपिक पर नए-नए आर्टिकल लेकर आए।
इन्हे भी पढ़ें:-
जैव विविधता क्या है जानें जैव विविधता दिवस की थीम।
Organ (Kidney) ट्रांसप्लांट क्या है?
Great Indian Footballer Sunil Chhetri Retirement
Entrepreneurship क्या है? कैसे बनें Entrepreneur?
0 टिप्पणियाँ