|
Entrepreneur Koun Hote Hai ? |
➨ Entrepreneurship Kya hai (उद्यमिता क्या होता है ?)
आजकल के समय में एंटरप्रेन्योरशिप का अर्थ अगर मैं आसान भाषा में समझाना चाहूं तो यही होगा कि आप अपने आसपास जितने भी नए उद्योग देख रहे हो उन उद्योगों को शुरू करने वाला एंटरप्रेन्योर कहलाता है और यह जो उद्योग होते हैं वह एक Entrepreneurship के अंतर्गत आते हैं l
➨ एंटरप्रेन्योरशिप के माध्यम से नए-नए उत्पादों को उत्पन्न किया जाता है नए नवाचार , धैर्य और संघर्षशीलता के साथ उन पर काम किया जाता है तो इस तरीके से जितने भी नए उत्पाद लोगों के द्वारा बनाया जा रहा है जिस skill के माध्यम से उसको बनाया जा रहा है वह सभी एंटरप्रेन्योरशिप के अंतर्गत आते हैं l
➨ Entrepreneur और Entrepreneurship के मध्य अन्तर
अगर हम इनके बीच अंतर समझे तो एक साधारण सा अंतर यही होगा कि कोई भी नया बिजनेस अगर कोई शुरुआत करता है तो वह एंटरप्रेन्योरशिप के अंतर्गत आता है और वह जो बिजनेस शुरू करता है वह एंटरप्रेन्योर कहलाता है यानी कि नया बिजनेस एंटरप्रेन्योरशिप कहलायेगा और उस बिजनेस को शुरू करने वाला एंटरप्रेन्योर कहलाएगा l
➨ Entrepreneur कैसे बने (How To Become Entrepreneur)
अगर आप भी अपने नए बिजनेस को शुरू करना चाहते हो या फिर शुरू करने के बारे में सोच रहे हो तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि आप अपने बिजनेस को कैसे शुरू करें और कैसे आप एक एंटरप्रेन्योर बन सकते हो , कौन-कौन सी चीजों पर आपको काम करना होगा उसके बारे में विस्तार से हम लोग आगे समझने वाले हैं।
1) नए और अद्वितीय विचार पर संवाद करे (Communication on new and unique ideas)
आपको हमेशा ध्यान रखना है कि अगर आप एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं या फिर इसके बारे में सोचते हैं तो आपके अंदर कुछ नया करने का इच्छा होना चाहिए कुछ क्रिएटिविटी आपके अंदर होने चाहिए और आपको ध्यान रखना है कि आपको हमेशा नए और यूनिक विचारों पर डिस्कशन करना है लोगों से उस पर बात करना है कैसे आपका जो आईडिया है वह लोगों को हेल्प करेगा। उनके डेली लाइफ में या फिर किसी और तरीके से , तो आपको हमेशा नए और अद्वितीय विचारों पर संवाद करना चाहिए , ताकि आप कुछ नया आईडिया लेकर आ पाओगे अगर आप ऐसा करते हो तो आप एक अच्छे एंटरप्रेन्योर बन सकते हो।
2) अध्ययन और अनुसंधान (Learn And Research)
अच्छे एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हो तो आपको हमेशा अध्ययन और रिसर्च पर ज्यादा फोकस करना चाहिए अगर आप ऐसा करते हो तो इससे आप कुछ नया लेकर आ पाओगे जो की एक अच्छे एंटरप्रेन्योरशिप का काम होता है। , हमेशा कुछ नया और यूनिक लेकर आए तो आपको हमेशा कोशिश करना चाहिए कि आप ज्यादा से ज्यादा अध्ययन करें और ज्यादा से ज्यादा अपनी चीजों पर रिसर्च करें ताकि आप गंभीरता से सारी चीजों को समझ सके , और एक अच्छी चीज आप लेकर आए जो लोगों के लिए काफी ज्यादा हेल्प करें , और उसका जो मार्केट में पोजीशन है वह भी अच्छा खासा हो। आपकी ऑडियंस का भी उससे कुछ फायदा हो तो ऐसे बहुत सारे फैक्टर है उन पर आपको काम करना चाहिए और आपको हमेशा अध्ययन और रिसर्च पर फोकस करना चाहिए।
3) Business Plan बनायें (Make Business Plan)
आप जो रिसर्च किए हैं , जो आईडिया आपने निकाला है उसका आपको एक बिजनेस प्लान बनाना चाहिए अपने बिजनेस प्लान के अंतर्गत आपको अपने आइडिया का ऑब्जेक्टिव , स्ट्रेटजी , फाइनेंशियल प्रोटेक्शन और इंप्लीमेंटेशन जैसे डिटेल पर काम करना चाहिए उनमें आपको सारी चीज विस्तार में लिखनी चाहिए ताकि आपके पास एक प्रोजेक्ट प्लान हो कि कैसे आपको अपने आइडिया को एग्जीक्यूट करना है तो आपको ध्यान रखना है कि अपने आइडिया को खोजने के बाद और उस पर रिसर्च करने के बाद आपको एक बिजनेस प्लान भी बनाना चाहिए अगर आप ऐसा करते हो तो आप एक अच्छे एंटरप्रेन्योर बन सकते हो।
4) इन्वेस्टर और सम्बन्धित पार्टियों को शामिल करे (Join Investor and Related Party In Your Idea)
किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए केवल आइडिया और रिसर्च ही मायने नहीं रखता उसके लिए आपके पास इन्वेस्टर भी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है , यानी कि आपको अगर अपने बिजनेस को काफी ज्यादा और अच्छे लेवल पर लेकर जाना है तो आपको इन्वेस्टर की जरूरत पड़ेगी तो हमेशा आपको ध्यान रखना है कि आप अपने बिजनेस के लिए अपने इन्वेस्टर को ढूंढे जो भी आपके आइडिया से संबंधित लोग हैं उन्हें अपने साथ शामिल करें अगर यह सारे गुण अगर आपके अंदर है तो आप एक अच्छे Entrepreneur भी कहलाएंगे और जो आपका बिजनेस है, आईडिया है वह भी Grow करेगा।
5) अपने Skill को बढ़ाए (Devloped your Skill)
एक अच्छे उद्यमी के पास एक अच्छा आइडिया होना जरूरी है, लेकिन उससे पहले आपको अपने स्किल और नॉलेज को डेवलप भी करना होगा अगर आप एक अच्छा उद्यमी बनना चाहते हो तो आपको अपने स्किल और नॉलेज को डेवलप करना चाहिए आपको अपने अंदर लीडरशिप , कम्युनिकेशन ,प्रोबलम सॉल्विंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट जैसे स्किल होने चाहिए तो आपको हमेशा अपने स्किल और नॉलेज को डेवलप करने पर फोकस करना चाहिए इससे आप एक अच्छे एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं।
6) कठिनाइयों का सामना करें (Face the Risk)
आप अगर कोई भी बिजनेस स्टार्ट कर रहे हो तो उस बिजनेस में कठिनाइयां भी आने की संभावना भी रहेगी तो एक अच्छे एंटरप्रेन्योर के अंदर एक गुण होना चाहिए कि वह रिस्क का सामना करें उनसे दूर ना भागे , उस पर एनालिसिस करें और उसको कम समय में सॉल्व करें तो आपको हमेशा रिस्क का सामना करने की कोशिश करना चाहिए उनसे दूर नहीं भागना चाहिए
ऊपर मैंने आपको कुछ तरीके बताएं और साथ में मैंने आपको सारे गुण भी बताएं जो एक अच्छे उद्यमी के अंतर्गत आते हैं तो अगर आप इनको फॉलो करते हो और इनको अपने अंदर डेवलप करते हो तो आप एक अच्छे उद्यमी बन सकते हो।
➨ Entrepreneurship के फायदे (Benefits Of Entrepreneurship)
अगर आप के अच्छे उद्यमी बनते हो तो इससे आपका ही लाभ नहीं होगा और भी बहुत सारे लोगों का लाभ होगा एंटरप्रेन्योरशिप से क्या लाभ होते हैं उन्हें डिटेल में मैंने कुछ जानकारी आपको आगे बताई है ।
1) नए रोजगार का अवसर (New employment opportunity):
जब आप कोई उद्यमिता शुरू करेंगे तो ऐसे में नए रोजगार का सृजन भी होगा उनमें आप कुछ नए लोगों को रोजगार भी देंगे जो की बहुत ही अच्छी चीज होती है तो एंटरप्रेन्योरशिप का यह लाभ होता है कि इसमें नए रोजगार निकल कर आते हैं।
2) समाज की सहायता (Help to Society) :
जैसा हमने ऊपर जाना कि अगर आप एक अच्छे एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हो तो आपको नए और अद्वितीय आइडिया पर काम करना चाहिए तो अगर आप ऐसा करते हो तो कहीं ना कहीं समाज का ही हेल्प होता है तो एक अच्छा उद्यमिता शुरू होने से समाज के लिए काफी ज्यादा सहयोग का काम करता है , तो इससे समाज का भी बहुत ज्यादा लाभ होता है।
3) नवाचार और तकनीकी विकास (Innovation and Technological Development) :
एंटरप्रेन्योरशिप से कहीं ना कहीं नवाचार और तकनीकी विकास भी होता है यहां पर टेक्नोलॉजी में काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट देखने को मिलता है आज के समय में टेक्नोलॉजी की सहायता लेकर ही नई टेक्नोलॉजी का विकास किया जा रहा है जिससे समाज में नवाचार उत्पन्न हो रहा है और नई-नई टेक्नोलॉजी भी सामने निकल कर आ रही है, जो लोगों की चीजों को और आसान बना रही है , उनकी सहयोग कर रही है।
4) विकास का अवसर (Opportunity of Development) :
उद्यमिता से विकास के अवसर मिलते हैं लोगों को और भी ज्यादा मोटिवेशन मिलता है लोग इस पर काम करते हैं इस प्रकार से अगर आप एक अच्छे उद्यमी बनते हो और एक अच्छा एंटरप्रेन्योरशिप स्टार्ट करते हो कहीं ना कहीं विकास के अवसर भी लोगों को देखने को मिलेंगे।
5) समृद्धि और स्वावलंबन की स्थिति (A state of Prosperity and Self-Reliance) :
हमेशा एक उद्यमिता , लोगों को समृद्धि की तरफ लेकर जाती है और एक अच्छा स्वावलंबन उत्पन्न करती है उद्यमिता करने के माध्यम से आप समृद्धि बन सकते हो ,ऐसे बहुत सारे लाभ हैं जो आप उद्यमिता के दौरान अनुभव करोगे।
इन्हे भी देखे :
➨ Conclusion (निष्कर्ष) :
उम्मीद है आपको आज एंटरप्रेन्योरशिप के ऊपर लिखा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से फैक्ट वाटिका की टीम तक जरूर पहुंचाए , साथ ही इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिएगा , ऐसे आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए फैक्ट वाटिका को फॉलो जरूर करें।
0 टिप्पणियाँ