How To Increase Your Productivity || Productivity Kaise Badhaye || Fact Vatika

Productivity कैसे बढ़ाए || Productivity बढ़ाने के तरीक़े || Fact Vatika 

दोस्तों क्या आप भी इस चीज को लेकर परेशान रहते हैं कि आपकी कोई भी प्रोडक्टिविटी निकलकर नहीं आ रही है आप बहुत ज्यादा टाइम लगा रहे हो और बहुत ज्यादा काम कर रहे हो फिर भी आपको कोई भी प्रोडक्टिविटी नजर नहीं आ रही है ऐसे में अपनी प्रोडक्टिविटी को कैसे बढ़ाए (Productivity Ko Kaise Badhaye ) इस पर यह लिखा हुआ लेख आपको कहीं ना कहीं कुछ नया सिखाएगा, तो अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं कि अपनी प्रोडक्टिविटी कैसे बढ़ाए तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े क्योंकि यहां पर आप लोगों को प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लगभग सभी तरीकों को बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया है।

Productivity kaise badhye
Productivity Kaise Bhadhaye 


Productivity बढ़ाना क्यों जरूरी है ?

अपनी प्रोडक्टिविटी को कैसे बढ़ाए इस चीज को समझने से पहले आपको यह चीज क्लियर होनी चाहिए कि आपको अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने क्यों है दोस्तों जवाब को यह चीज क्लियर होगी कि आखिर में आप अपनी प्रोडक्टिविटी को क्यों बढ़ाना चाहते हो तभी आगे का यह आर्टिकल आपको हेल्प करेगा,

दोस्तों हर कोई चाहता है कि जो वह काम कर रहा है वह कहीं ना कहीं जमीनी हकीकत पर उतर के आए और उससे उसका कुछ बेनिफिट्स हो , मान लीजिए आप किसी दीवाल को धक्का लगा रहे हो इसमें आपको कुछ भी आउटपुट नहीं मिलेगा केवल और केवल आपके एनर्जी का लॉस ही हो रहा है ऐसे में यहां से प्रोडक्टिविटी नहीं मिलेगी इसी प्रकार से आप जो भी काम कर रहे हो उसमें से अगर आपको आउटपुट नहीं मिल रहा है तो उसे काम को करने का कोई भी बेनिफिट आपको नहीं होगा तो काम से अगर आपको बेनिफिट हो रहा है अगर आप उसे काम को इस तरीके से कर रहे हो कि उसमें आपको कुछ ना कुछ बेनिफिट मिल रहा है तभी वह काम प्रोडक्टिविटी के लायक माना जाएगा तो आगे आप को इस आर्टिकल के माध्यम से यही बताया गया है कि कैसे आप अपने कामों को प्रोडक्टिव बना सकते हो। 


Productivity बढ़ाने के तरीके ?

आगे हम प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के तरीकों के बारे में जानेंगे और यह तरीका आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आप हर तरीकों को बहुत ही ध्यान से पढ़ें और उसे पर अमल जरूर करें क्योंकि अगर आप इन तरीकों पर अमल करेंगे तभी आप को आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती हुई नजर आएगी तो इन तरीकों को आप पढ़े और इनको समझे। 

1) Eliminate Distractions (विकर्षण दूर करना)

अगर आप कोई काम कर रहे हो और उसे काम करने के बीच में कोई ऐसी चीज है जो आपके प्रोडक्टिविटी को कम कर रही है या फिर खत्म कर रही है तो उसे आप अपने काम से दूर रख सकते हैं इससे आपके काम की प्रोडक्टिविटी बढ़ जाएगी और आप कम समय में ज्यादा काम करेंगे और वहां पर आपको ज्यादा आउटपुट भी देखने को मिलेगा ।

2) Avoid Multitasking ( Multi Task न करे) 

कई बार आप जब एक से अधिक कार्यो को एक साथ करते हैं तो ऐसे में आप देख पाते होंगे कि आपका कोई भी कार्य पूरा नहीं होता है तो इसको हम लोग सही करने के लिए जो मल्टीटास्किंग वाली स्ट्रेटजी है इसको अवॉइड करते हैं और एक बार में यानी कि एक समय में एक कार्य को ही करना चाहिए इससे आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और आप अपने सभी Task को Step By Step कंप्लीट भी कर पाएंगे तो अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए आपको हमेशा मल्टी टास्किंग को अवॉइड करना चाहिए।

3) Take Regular Breakes ( समय समय पर आराम करे ) 

आप अगर लगातार कोई काम कर रहे हैं और आपको ऐसा लगता है कि आप अगर लगातार कोई काम करेंगे तो आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ जाएगी तो यह आपका गलत सोच है , जब भी आप लोग कोई काम कर रहे हैं तो आपको कुछ समय अंतराल के बाद एक छोटा सा ब्रेक जरूर लेना चाहिए इससे आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है तो अगर आप किसी काम को कर रहे हो और आपको लगता है कि उसे काम को काफी ज्यादा टाइम में करना पड़ेगा तो उसे काम के दौरान आपको Brakes भी लेने चाहिए ब्रेक लेने से अगर आप थोड़ा सा आराम करते हो तो जो आपके काम करने की स्पीड है वह कहीं ना कहीं बढ़ पाएगी और आप उसे अच्छी तरीके से कर पाओगे तो आपको रेगुलर ब्रिक्स भी लेने चाहिए अपने काम को करते समय। 

4) Delegate ( प्रतिनिधि बनाये) 

अगर आपके पास बहुत सारे कार्य हैं तो आप हर कार्यों को प्रतिनिधित्व करके पूरा नहीं कर सकते ऐसे में अगर आपके पास टीम है तो हर स्पेसिफिक कार्य के लिए अपने टीम मेंबर को हंड्रेड परसेंट प्रतिनिधित्व की वह उसे कार्य को कर सके इसे ही हम लोग प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के अगले पॉइंट में समझ रहे हैं जिसका मतलब होता है डेलीगेट करना यानी की प्रतिनिधि बनाना अगर आपके पास एक से अधिक कार्य हैं तो आप अपने टीम मेंबर्स को हर काम का प्रतिनिधित्व अलग-अलग दे सकते हैं इससे आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी और आपके काम सही तरीके से कम टाइम में हो जाएंगे। 

5) Self Realistic Goals ( यथार्थवादी लक्ष्य ) 

अगर आप अपने कामों की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने लक्ष्य को तय करना होगा और वह लक्ष्य रियलिस्टिक होना चाहिए कई बार क्या होता है कि आप ऐसे लक्षण को पाने की कोशिश करते हैं जो वास्तव में संभव नहीं होता है तो ऐसा आपको नहीं करना है आपको रियलिस्टिक गोल बनाने हैं और उन पर आपको वर्किंग करना अगर आप ऐसा करते हो तो आपकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ेगी और इसके साथ-साथ आप अपने गोल को भी अचीव कर पाओगे। 

6) Master Time Manegment 

किसी भी कार्य को करने के लिए आपको एक समय की जरूरत होती है ऐसे में आपको टाइम मैनेजमेंट आना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है जब आप अपने कामों में प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना चाहते हो तो प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए आपको टाइम मैनेजमेंट आना बहुत ही ज्यादा जरूरी है टाइम मैनेजमेंट के थ्रू आप अपने प्रोडक्टिविटी को एक अच्छे लेवल तक ले जा सकते हो और इससे आपकी जो प्रोडक्टिविटी है वह जाहिर सी बात है बढ़ेगी और आपका जो आउटपुट है वह आपको कम समय में ज्यादा देखने को मिलेगा टाइम मैनेजमेंट कैसे किया जाता है इस पर मैंने ऑलरेडी एक अच्छा आर्टिकल लिख दिया है तो अगर आप उसे पढ़ना चाहते हो तो टाइम मैनेजमेंट पर क्लिक करें।


7) Work Environment (कार्य वातावरण ) 

आपने कई बार सुना होगा कि माहौल नहीं है काम करने का इसका मतलब क्या होता है कि आप जहां पर कार्य कर रहे हो वहां पर आपका जो एनवायरमेंट है वह वर्क करने के लायक नहीं है तो अगर आप अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना चाहते हो तो आपको वर्किंग एनवायरमेंट में रहना होगा ऐसे एनवायरमेंट में रहना होगा जहां पर आपको किसी भी प्रकार का डिस्ट्रक्शन नहीं है और आप अपने कार्यों को वहां पर अच्छी तरीके से कर पा रहे हो तो वर्क एनवायरमेंट बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट रोल निभाता है प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए। 

8) Organization ( संघटन) 

आपने देखा होगा कि जो बड़े कंपनी होती हैं वह एक संगठन के रूप में कार्य करती है तो वहां पर प्रोडक्टिविटी है जो वह काफी अच्छे लेवल पर होती है अगर आपको अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ानी है तो आपको भी एक संगठन से शुरुआत करनी होगी या शुरुआत में अपने कुछ टीम मेंबर्स अपने साथ रखने होंगे जिनसे आप लोग डेलिगेशन के थ्रू अपने कामों में प्रोडक्टिविटी को बड़ा पाओगे , तो कहीं ना कहीं प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए ऑर्गेनाइजेशन एक बढ़िया फैक्टर होता है अगर आपके पास ऑर्गेनाइजेशन है तो आप अपनी प्रोडक्टिविटी को एक अच्छे लेवल पर ले जा सकते हो।

9) Use Productivity Apps 

आज के समय में सारी चीज डिजिटल हो गई है ऐसे में लोग रिमाइंडर भी लगते हैं अपने फोनों में तो अगर आपको अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ानी है तो कई सारे ऐसे एप्लीकेशन से जिनका Use कर सकते हो आप अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में आज के समय में A.I का जनरेशन चल रहा है इससे आप लोग अपने A.I. के मदद से काफी कामों को आसान कर सकते हो और अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हो तो इस तरीके से आप लोग एप्लीकेशन का भी प्रयोग करके अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हो।

10) Encourage Team Collaboration ( Team सहयोग को प्रोत्साहित करना) 

हमेशा अपनी टीम मेंबर्स को , अपने टीम को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए ऐसा करने पर उनके अंदर काम करने की पॉजिटिव वाइब्स आती है और वह अच्छी प्रोडक्टिविटी देते हैं अगर टीम मेंबर्स अच्छे होंगे उनका वर्क एनवायरमेंट अच्छा होगा तो वहां पर प्रोडक्टिविटी निकल कर आती है तो हमेशा अगर आप एक टीम लीडर है या फिर टीम मेंबर है तो अपने टीम को इनकरेज करना चाहिए हमेशा उनका प्रोत्साहित करते रहना चाहिए अपने कार्यों को लेकर टीम इनकरेजमेंट एक बहुत ही अच्छा फैक्टर है प्रोडक्टिविटी के लिए।

इन्हें भी जरूर पढे


Conclusion 

उम्मीद है आप लोगों को हो तो Increase Your Productivity (Productivity kaise Bhadhaye) पर लिखा यह लेख पसंद आया होगा अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सुझाव या फिर सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से हमसे पूछ बता सकते हैं उम्मीद है आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि उन्हें भी पता चले कि कैसे वह अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं और वह जो फैक्टर प्रयोग कर रहे हैं क्या वह कामगार है या नहीं।  ,  आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ