Digital Marketing Kya Hota Hai || What is Digital Marketing|| Fact Vatika
आज के समय में हर कोई अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है और इस ऑनलाइन लेकर जाने के रास्ते में सबसे ज्यादा हेल्प जो करता है , वह है डिजिटल मार्केटिंग। आज के इस आर्टिकल में हम डिजिटल मार्केटिंग क्या है (Digital Marketing Kya Hai ? ) और यह कैसे काम करता है , डिजिटल मार्केटिंग में क्या-क्या होता है , डिजिटल मार्केटिंग के कितने प्रकार होते है , और भी बहुत सारी जानकारी हम लोग डिजिटल मार्केटिंग के रिगार्डिंग इस आर्टिकल में समझने वाले हैं तो अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग को अच्छे से समझाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Top Best Digital Marketing |
Digital marketing kya hai (What is Digital Marketing)
सबसे पहले समझते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग क्या होता है किसी भी बिजनेस को ऑफलाइन से ऑनलाइन लेकर जाना या फिर किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराना ही डिजिटल मार्केटिंग का लक्ष्य होता है डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से आप किसी भी बिजनेस को अगर ऑनलाइन लेकर जाते हो तो वह डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत ही आता है यानी कि अगर हम लोग डिजिटल मार्केटिंग का एक साधारण सा अर्थ निकाले तो यह होगा कि डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाया जाता है।
Types of Digital Marketing ( Digital Marketing Kitne Type Ke Hote Hai )
आगे हम लोग समझने वाले हैं कि डिजिटल मार्केटिंग के कितने प्रकार है।
दोस्तो आज के समय में जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है उसी प्रकार से डिजिटल मार्केटिंग का भी प्रकार काफी ज्यादा डायवर्स होता चला जा रहा है और आज के आर्टिकल में हम लोग कुछ टॉप डिजिटल मार्केटिंग कोर्सेज / प्रकार के बारे में जानेंगे ,
जिनके माध्यम से आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जा सकते हो।
1) SEO (Search Engine Optimization)
दोस्तों अगर हम लोग समझे कि डिजिटल मार्केटिंग की नीव क्या है , तो वह डिजिटल मार्केटिंग में आने वाला सबसे इंपॉर्टेंट SEO है , SEO का फुल फॉर्म होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन , इसमें अगर आप कोई भी वेबसाइट बना रहे हो या फिर कोई भी वेबसाइट है जिसका अगर हम SEO करते हैं और वह फ्रंट पेज पर आ जाए तो वह SEO के कारण ही होता है तो यह सीईओ तकनीक है जिसके माध्यम से लोग अपने किसी भी प्रोडक्ट को लोगों तक आसानी से पहुंचने तक का कार्य करते हैं यानी कि डिजिटल मार्केटिंग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को वर्ल्डवाइड लेकर जा सकते हो।
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के माध्यम से आप किसी भी वेबसाइट या फिर प्रोडक्ट को गूगल पर लिस्ट करके और SEO करके आप उसे फ्रंट रिजल्ट्स में लेकर आते हो।
• SEO एक प्रकार का डिजिटल प्रक्रिया है जिससे जिसमें आप कुछ एक्टिविटीज करते हो जिसके माध्यम से आपकी आर्टिकल या फिर आपका वेबसाइट गूगल पर रैंक करता है।
• अगर कोई भी वेबसाइट गूगल पर पहले पेज पर रैंक करता है तो हम यह कहते हैं कि उसका SEO बहुत ही ज्यादा अच्छा है।
2) SEM ( Search Engine Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग के अगले पॉइंट को अगर हम लोग समझे तो वह है एससीएम SEM , जिसका मतलब होता है सचइंजन मार्केटिंग Search Engine Marketing ,यह भी SEO से ही रिलेटेड है अगर आप किसी प्रोडक्ट के SEO को और भी अच्छा बेहतर बना रहे हो और सर्च इंजन पर उसकी अवेलेबिलिटी तय कर रहे हो तो वह सर्च इंजन मार्केटिंग के अंतर्गत आता है।
3) Content Marketing
अगला है कंटेंट मार्केटिंग Content Marketing, दोस्तों कंटेंट मार्केटिंग ऐसा तरीका है जिसमें आप अपने ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट तक अट्रैक्ट करते हो आर्टिकल्स के द्वारा , वीडियो के द्वारा , वेबसाइट के द्वारा और आप अपने ऑडियंस को इमेज आर्टिकल या फिर वीडियो फॉर्म के माध्यम से कुछ इंगेजिंग कंटेंट देकर अपने प्रोडक्ट तक पहुंचाते हो तो वह कंटेंट मार्केटिंग के अंतर्गत आता है।
यानी कि कंटेंट मार्केटिंग करके आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन लेकर जाते हो साथ में अपने प्रोडक्ट तक अपने ऑडियंस को भी लेकर आते हो तो यह पूरा प्रोसेस और यह क्रिएटिविटी कंटेंट मार्केटिंग के अंतर्गत आता है।
4) SEM ( Social Media Marketing)
डिजिटल मार्केटिंग के अंतर्गत अगला टॉपिक हमारा आता है सोशल मीडिया मार्केटिंग , सोशल मीडिया मार्केटिंग के अंतर्गत आपके वह सारे प्लेटफार्म आते हैं जिसे आप यूज करते हो जैसे कि व्हाट्सएप (Whatsapp ), फेसबुक (Facebook ) , इंस्टाग्राम (Instagram) , ट्विटर (X) अगर आप इन सब के माध्यम से अपनी मार्केटिंग को करते हो तो यह आपका सोशल मीडिया मार्केटिंग के अंतर्गत आते हैं इसके माध्यम से हम उन ऑडियंस तक अपने प्रोडक्ट को या फिर सर्विसेज को पहुंचते हैं जो कि सोशल मीडिया पर उपलब्ध है और उनकी ऑडियंस यानी कि कस्टमर सोशल मीडिया को प्रयोग करने वाले हैं।
यानी कि अगर आप कोई भी ऐड रन करते हो अपने प्रोडक्ट का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तो वह सोशल मीडिया मार्केटिंग के अंतर्गत ही होता है।
5) Affiliate Marketing
दोस्तों डिजिटल मार्केटिंग में अगर सबसे ज्यादा पैसा कोई बनता है तो वह एफिलिएट मार्केटर बनाते हैं , एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसी स्ट्रेटजी है , जिसके माध्यम से आप किसी दूसरे प्रोडक्ट का एफिलिएट करके आप पैसे कमाते हो एफिलिएट मार्केटिंग सबसे ज्यादा अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर किया जाता है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स सिख करके एफिलिएट मार्केटर बन करके आप एक अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हो और यह डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का वन ऑफ द बेस्ट कोर्स होता है।
6) Email Marketing (What is Email Marketing)
दोस्तों आज के समय में जिस प्रकार से आप लोगों से कांटेक्ट करके अपने प्रोडक्ट को सेल करते या फिर उसके बारे में लोगों को बताते हो उसी में आपका आता है डिजिटल मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग में आपका एक आता है ईमेल मार्केटिंग ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट की इनफॉरमेशन , सर्विसेज आप ग्राहकों तक ईमेल के माध्यम से पहुंचा सकते हो ईमेल मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है और अगर आप इसे सीख जाते हो तो आप अपने प्रोडक्ट को काफी आसानी से सेल कर सकते हो।
7) Influencer Marketing ( What is Influencer Marketing)
इनफ्लुएंसर मार्केटिंग के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को अपने ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए आप इनफ्लुएंसर का सहयोग लेते हो। ऐसे इनफ्लुएंसर जिनके सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फॉलोअर है आप उनकी सहायता लेकर वीडियो के माध्यम से या फिर किसी माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को सही ऑडियंस तक पहुंचने का कार्य करते हैं तो यह सारी एक्टिविटी इनफ्लुएंसर मार्केटिंग के अंतर्गत आता है।
Conclusion ( निष्कर्ष )
उम्मीद है आपने डिजिटल मार्केटिंग की यह सारे तरीके अच्छे से पढ़े होंगे दोस्तों यह वही तरीका है जिनका अक्सर छोटी या फिर बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को अपने ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए प्रयोग करती हैं अगर आप इनका उपयोग अपने बिजनेस में करते हो तो कहीं ना कहीं आपका बिजनेस जरूर ग्रो होगा।
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें नीचे कमेंट सेक्शन के माध्यम से बताएं साथ ही डिजिटल मार्केटिंग इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
0 टिप्पणियाँ